ना कोई जुर्म था उसका ना कोई गुनाह,"लड़की "थी ना !जनाब बस इतना सा पाप उससे हुआ,

जान उसकी ले ली उन जालिमो ने,,
उसकी आबरु लूट के,
इंसानियत भी रो पड़ी
इंसानो की दरिंदगी देख के,
ना कोई जुर्म था उसका ना कोई गुनाह,
"लड़की "थी ना !जनाब बस इतना सा पाप उससे हुआ,
क्या हुआ अब मोमबत्तीया नही जलाओगे ?
निर्भया की तरह इसको इंसाफ नही दिलाओगे?
7 साल लगे थे निर्भया के  दोषियों को सज़ा होने में,
अब बदलाव कहा से लाओगे ?
उस लड़की उस मासूम की इज़्ज़त नही लूटी है, केवल
तुम सब का मान चला गया,
बदलाव की पीपुड़ी वाला 
अभिमान चला गया !
राम मंदिर जिस राज्य में उस राज्य में तुम सीता जैसी बेटी को  ना बचा सके,
रावण के राज तक में जो सुरक्षित थी तुम उस  धरोहर को भी गवाँ चुके,
और हाँ, अगर
इस बलात्कार  के खिलाफ आवाज़ नही उठाते हो तुम !
तो मनुष्य के दोगले चरित्र की पहचान हो तुम !
अगर बलात्कार में भी जात -पात ढूंढते हो ,तो हैवान हो तुम !
कंगना के घर टूटने पे शौक मनाने वालो  आज किसी के घर की लक्ष्मी  नहीं रही,
सितारों की मौत पे दुख जताने वालो आज एक बेटी फिर चली गई!
और हर उस बेटी बहन को संदेश है  मेरा, हर हाथ जो तुम पर उठे उसे काट देना जान ले लेना कोई बुरी नज़र से देखे तोह पर सर मत झुकने देना !

 हम हमारे माननीय 'प्रधानमंत्री' जी , से हम यह निवेदन करते है कि नई  शिक्षा नीति में  लड़कियों के लिए आत्मसुरक्षा के प्रशिक्षण को अनिवार्य करें !और सभी मां बाप से निवेदन करते हैं की भले ही अपनी लड़की को खाना बनाना सिखाएं या ना  सिखाएं पर वक्त आने पर हथियार चलाना  जरूर सिखाएं।
 जय हिंद



 Writer :- Avni Verma D/O Avinash Verma
 Instagram handle :- avni.verma7

Comments

Popular posts from this blog

फोटो की महिमा

जानिये विदेशी एप्प्स की छुपी सच्चाई ओर कीजिये टिक-टॉक की मुँह दिखाई!!

poem on manisha valmiki rape case