मीडिया अमिताभ के साथ हैं वहीं आसाम देखता आस हैं। Assam:Amitabh & Media
हम एक ऐसे 'देश' में रहते है जहां 'अमिताभ बच्चन' अगर 'वॉशरूम' भी चले जाते है तो हेडलाइन्स बना दी जाती है लेकिन 'असम' में आयी बाढ़ के बारे में किसी को चिंता नही है ! में सोचती हूं पत्रकारों ने अपनी 'आत्माएं' बेच दी है , ओर सब कुछ जो वो करते है वो बस " व्यापारिक पत्रकारिता" रह गयी है जो केवल भीड़ को इकट्ठा कर के लिए होती है और केवल अपने फायदे के लिए वो हकीकत को छुपा दिया जाता है मतलब सच्चाई को छुपा दिया जाता है , लेकिन ' मीडिया' यह सब नही दिखाएगा , क्योंकि मीडिया के मुताबिक 'उत्तर-पूर्व' की परेशानियो के बारे में बात करना उनके लिए फायदेमंद नही है चूँकि इससे उन्हें किसी प्रकार के व्यवसायिक रुचियां नही मिलने वाली , वे इन मामलों पर तब तक ध्यान नही देंगे जब तक कि उन्हें इससे व्यवसायिक फायदा ना मिले , लेकिन जब तक वो इन मसलों पर बात नही करेंगे तो कैसे इन मसलो की ओर ध्यान जाएगा! 20 लाख लोगों से ज्यादा बाढ़ से प्रभावित हुए है और 70 से ज्यादा लोग मारे जा चुके है यहां तक की कि " काज़ीरंगा राष...