असल आपदा
नमस्कार, कैसे है आप सभी? आशा है आप सभी कुशल मंगल होंगे,होना भी चाहिए ,ईश्वर से यही कामना है! आज बात शुरु होती है एक 'कहानी' से एक बार समुद्र किनारे बसे किसी नगर में एक भीषण तूफान आता है ओर सब तबाह करके चला जाता है ,जैसे कोई भ्रष्ट रिश्वत खाता है और बिना कुछ डकारे चला जाता है उपरोक्त कहानी से यह बात तो समझ आ रही है कि इशारा किस ओर है ! ' बंगाल' बंगाली मदुभाषियो की भूमि जहां जितना रस वहां की स्वादिष्ट मिठाइयों में है उससे ज्यादा रस वहां के लोगो के प्रेम और संस्कृति में है लेकिन उस "भद्रलोक" (भद्र पुरुषों की भूमि) में आज चौतरफा एक तूफान मचा हुआ है ,तूफान मचा है राजनीति का , गरीबो की पीड़ाओं का,ओर ना जाने क्या क्या, यह कम था जो कोरोना महामारी से जनसामान्य की परेशानी और बढ़ गयी! और रही सही कसर हालही में आये वास्तविक तूफान "अम्फान " ने पूरी करदी न केवल बंगाल ,ओडिशा ,ओर अन्य राज्य भी इस तूफान के प्रकोप को झेल रहे है, तूफान आता है ,ओर विनाशलीला करके चला जाता है ,रह जाता है तो बस गरीब का बिखरा समान ओर उसकी अपने परिवार के गुज़र-बसर करने के लिए कुछ जुटाने क...