Symptoms of Drug Addicts and how can you help them
नमस्कार, हैश , हैशीश , चरस , भांग, गांजा, नशीले पदार्थ, ड्रग्स ओर भी बहुत से नाम आप 24/7 लगातार सुन रहे है ! क्योंकि यह सब हमारे चहेते 'सितारे' जो ले रहे है , क्या हुआ? अगर 'कमलेश' व्हाइटनर नशे के तोर पर इस्तेमाल करता है , इस बारे में कोई चिंता नही करेगा क्योंकि वो टी.आर. पी. देने वाला व्यक्ति नही है। लेकिन अब जब यह सब सुर्खियों में है तो आप सब ये जान ही गए होंगे क्यों यह तथाकथित "सेलेब्स" ,सितारे क्यों लेते है , लेकीन चलिए आज हम बात करेंगे इससे जुड़े कुछ आकड़ो ओर तथ्यों पर - 01) करीब 344 तरह के ड्रग्स पर भारत के " स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय" ने पाबन्दी लगा दी है चूंकि ये नुकसानदायक है ! 02) सजा - व्यापार -बाजार की मात्रा से कम ड्रग्स पाए जाने पर 10 साल के कड़ी कैद या 01 लाख रुपये का जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है और व्यापारिक - बाजार में मिलने वाली मात्रा से ज्यादा मात्रा में ड्रग्स पाए जाने पर 10 से 20 साल की कड़ी कैद या 02 लाख तक का ...